Type Here to Get Search Results !

FSSAI Assistant Recruitment 2025: Apply for 15000+ Posts, Eligibility & Details

FSSAI Assistant के लिए 15000 पदों पर भर्ती 2025

Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) ने Assistant के लिए जनवरी 2025 में 15000 पदों पर भर्ती का नोटिफीकेशन जारी किया। 23 जनवरी 2024 से फार्म चालू हो कर 23 फरवरी 2025 बंद हो जाएंगे।
कैंडिडेट की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। सिलेक्शन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा से होगा। परीक्षा में सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, तर्क, अंग्रेजी भाषा और विषय-विशिष्ट ज्ञान पर प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।वेतन ₹35,100- 1,12,400 (pay level-6) होगा। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


इंपॉर्टेंट डेट्स
पदों की संख्या15000+
नोटिफिकेशन रिलीज डेट2025
एप्लीकेशन शुरू तारीख23 जनवरी 2025
एप्लीकेशन अंतिम तारीख23 फरवरी 2025
एग्जाम फीस अंतिम तारीख2025
वेतन₹35,100- ₹1,12,400 (Pay level-6) 
FSSAI Assistant शैक्षणिक योग्यता

(ग्रेजुएशन) उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

FSSAI Assistant आयु सीमा 

कम से कम आयु : 21 साल
ज्यादा से ज्यादा आयु : 30 साल

छूट
Sc/st : 5 साल 
Obc : 3 साल 
PwD : 10 साल 

FSSAI Assistant ऑनलाइन आवेदन करें

पनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए इन चरणों का इस्तेमाल करें:
1.आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ आधिकारिक RPSC पोर्टल पर जाएँ: https://www.fssai.gov.in

एप्लीकेशन के फीस की जानकारी 

General and OBC : Rs. 1500/-
SC/ ST/ PWD/Women : Rs. 500/-

आवश्यक दस्तावेजों की सूची

पासपोर्ट साइज की तस्वीर और स्कैन किए गए हस्ताक्षर
स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आईडी प्रमाण (आधार, पैन, etc.) 

सिलेक्शन प्रक्रिया
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन।

FSSAI Assistant Salary

₹35,400 – ₹1,12,400

FAQ 
1. FSSAI भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? 
उत्तर : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025 है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ